Author : Sameem Khan
सिकंदरा,कानपुर देहात। तहसील क्षेत्र के विकासखंड राजपुर के अंतर्गत आने वाले कस्बा रसधान में पूर्व प्रस्तावित मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लगाई जाने वाली ग्राम चौपाल में किसी बात कारणवश ना आने से ग्रामीण ब फरियादी कई घंटों तक इंतजार करते रहे। वही खंड विकास अधिकारी द्वारा मिलन केंद्र में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को समस्याएं सुनी गई।

कस्बा रसधान स्थित मिलन केंद्र में आज संपन्न होने वाली ग्रामीण चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की उपस्थिति ना हो पाने से आए हुए ग्रामीणों व फरियादियों ने कई घंटों तक इंतजार किया। वहीं बाद में हताश फरियादियों द्वारा खंड विकास अधिकारी राजपुर बीडी शुक्ला के समक्ष शिकायतें प्रस्तुत की गई। जहां पर अधिकांश समस्याएं आवास लाभार्थियों को अभी तक आवास ना मिल पाने से संबंधित रही। जिस दौरान एडीओ आईएसबी विवेक कटियार,ग्राम विकास अधिकारी संदीप पटेल सहित समस्त क्षेत्रीय ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।
The Blat Hindi News & Information Website