कानपुर हिंसा : पुलिस के हत्थे जल्द होगे आरोपी, नही बच सकेगा कोई आरोपी

Author : Rishabh Tiwari


कानपुर। 3 जून 2022 को नई सड़क चंद्रेश्वर हाते के सामने दो समुदायों के बीच हिंसा हो गई थी। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति की मौजूदगी में शहर में भड़की हिंसा में पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं दंगाइयों पर NSA और गैंगस्टर की भी कार्रवाई की गई थी। लेकिन 20 ऐसे आरोपी हैं जिन्हें आज तक पुलिस पकड़ नहीं सकी है। अब उनपर इनामी राशि घोषित करके और शिकंजा कसने की तैयारी है।

कानपुर हिंसा मे पत्थर चलाता दंगाई फोटो : द ब्लाट
कानपुर हिंसा मे पत्थर चलाता दंगाई फोटो : द ब्लाट


ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने गुरुवार को बताया कि 20 फरार आरोपियों की लिस्ट तैयार कर ली गई है। इन सभी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू के बाद कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही अब इनाम घोषित करने के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के ऑफिस फाइल भेज दी गई है। जल्द ही इनाम घोषित होगा।


वहीं आप को बता दें कि कानपुर हिंसा में सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और पूछताछ के दौरान इन सभी 20 दंगाइयों के नाम सामने आए थे। जो तमाम प्रयासों के बावजूद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े सके हैं वहीं पुलिस ने कुछ के नाम भी बताए हैं

Check Also

यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 34 केंद्रों पर शुरू, 15 हजार अभ्यर्थी दे रहे हैं परीक्षा

जौनपुर । सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा रविवार को 34 परीक्षा केंद्रों पर …