बिजली विभाग हुआ लापरवाह, नहीं दिख रहा किसी को खतरा…

Author : Pawan Kumar



कानपुर देहात। अकबरपुर तहसील क्षेत्र के जिंदौरा ब्लॉक सर्वनखेड़ा में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते सड़क किनारे लगे बिजली के खंभों से झूल रहे खुले तार किसी समय हो सकता है बड़ा हादसा।



अकबरपुर तहसील क्षेत्र के जिंदौरा ब्लॉक सर्वनखेड़ा में बिजली विभाग की लापारवाही से किसी समय बड़ी घटना हो सकती हैं। जिंदौरा ब्लॉक में काफ़ी समय से बिजली के खंभों में खुले तार सड़क किनारे झूल रहे। जो राह से निकलते लोगों को किसी भी समय अनहोनी हो सकती है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियो को कई बार इस बारे में जानकारी की जा चुकी हैं। इसके वावजूद कोई विभाग का कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।

Check Also

“रेडियंस 2024” में बच्चों ने बिखेरा हुनर का जलवा

kanpur, जसप्रीत सिंह वाधवा। ओरायन… द स्कूल कैंट, कानपुर नगर में वार्षिकोत्सव “रेडियंस 2024” का …