-पांच प्रत्याशी चुने गए निर्विरोध, 16 में भाजपा-सपा के बीच ही मुकाबला
-11 सीटों पर आमने-सामने की टक्कर, एक पर भाजपा का पर्चा वापस
आजमगढ़ । जिले के 22 में पांच विकास खंड में ब्लाक प्रमुख के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 17 ब्लाक मुख्यालयों पर 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा। अपराह्न तीन बजे से कार्य समाप्ति तक मतगणना होगी। परिणाम की घोषणा व प्रमाण पत्र का वितरण जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में होगा। 17 में 16 ब्लाकों में सपा-भाजपा के बीच ही मुकाबला होगा। जिसमें 11 ब्लाकों में आमने-सामने का मुकाबला होगा। जबकि मिर्जापुर ब्लाक में भाजपा समर्थित प्रत्याशी ने पर्चा वापस लेकर बसपा समर्थित प्रत्याशी को एक तरह से वाकओवर दे दिया है। देखना है कि मतगणना के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज होने वाली सपा इसमें भी बढ़त बनाएगी या फिर करारी हार का सामना करने वाली सस्तारूढ़ भाजपा अपना परचम लहराएगी।
विकास खंड सठियांव, मेंहनगर, हरैया, तहबरपुर, पल्हना, मिर्जापुर, कोयलसा, महराजगंज, अतरौलिया, पवई और मुहम्मदपुर ब्लाक में दो-दो प्रत्याशी और अहरौला, मार्टीनगंज, जहानागंज व बिलरियागंज में तीन-तीन, रानी की सराय में पांच और विकास खंड पल्हनी में चार प्रत्याशियों की बीच मुकाबला होगा। उधर, पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चुनाव को पारदर्शी, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गई है। ब्लाकवार जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती सुनिश्चित कर दी गई। मतदान व मतगणना के समय मोबाइल पूरी तरह प्रतिबंधित है। विजय जुलूस पर भी पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। पूरे जिले में धारा-144 लागू है, उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।