Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। सिरफिरे ने स्कूल के अंदर जाकर छात्रा को निकाह करने की धमकी दे डाली यही नहीं न मानने पर सिर तन से जुदा करने और तेजाब फेंकने की भी बात कही। सिरफिरे ने छात्रा का दुपट्टा तक फाड़ दिया। पीड़िता के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वहीं ये मामला 2 जनवरी का है। बताया जा रहा हैं, मामले में 6 जनवरी को केस दर्ज कराया गया था। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रही थी। लेकिन आरोपी फरार था। सोमवार को पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
वहीं आरोपी छेड़छाड़ के मामले में इससे पहले भी जेल जा चुका है। तब भी आरोपी ने इसी छात्रा के साथ छेड़छाड़ की थी। इसके खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट लगाया था। आरोप है कि जमानत पर छूटते ही आरोपी सीधे छात्रा के पास स्कूल पहुंच गया। इस दौरान आरोपी ने तेजाब डालने की भी धमकी दी। इसके साथ ही आरोप है कि आरोपी युवक ने छात्रा को सिर तन से जुदा करने की भी धमकी दी।
इन्होंने बताया
छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था, जिसमें अनस नाम का व्यक्ति स्कूल में घुस गया था। जब मामले की गहनता से जांच की गई तो देखा गया कि इससे पहले भी युवक पर केस दर्ज है। मामले की जांच करने के बाद पुलिस ने फौरन आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी अनस को गिरफ्तार कर लिया। गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी। – अंकिता शर्मा ,एडीसीपी