कोशिश आखरी सांस तक करना चाहिए!
या तो लक्ष्य हासिल होता है या अनुभव चीजें दोनों अच्छी है!!
इसी क्रम में मन फाउंडेशन द्वारा आज 9 जुलाई 2021 को गुप्ता कालोनी आशियाना में करोना जांच शिविर लगवाया गया बड़ी मात्रा में आसपास के लोगों ने जांच शिविर का लाभ उठाया उनकी आवश्यकता अनुसार डॉक्टर की देख -रेख में दवाइयों का भी वितरण किया गया जांच शिविर में आने वाली पब्लिक को मन फाउंडेशन द्वारा निरंतर वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है शिविर में सभासद विमल तिवारी जी सभासद कौशलेंद्र द्विवेदी जी का सहयोग रहा सी एच सी आलमबाग से डॉक्टर शाहिद रजा जी एवं उनकी टीम से परवेज अहमद जी अशोक जी दीपक जी का विशेष योगदान प्राप्त हो रहा है इस टीम की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है वर्तमान समय में *मन फाउंडेशन के साथ निरंतर बिना रुके ऊर्जावान होकर समाज सेवा में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं आप सभी का मन फाउंडेशन हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता है
सहायता और मदद का यह प्रयास मन फाउंडेशन द्वारा आगे भी चलता रहेगा
मन फाउंडेशन से सुधारनी बृजेश द्विवेदी राजकुमारी अंजलि उपस्थित रहे!!
The Blat Hindi News & Information Website