The BLAT News:
‘पठान’ के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान ‘बिग बॉस’ के घर में जाने वाले हैं। वहीं, फिल्म का ट्रेलर कल यानी 10 जनवरी को रिलीज हो रहा है, तो यह 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अपने पहले गाने ‘बेशरम रंग’ के बाद से ही विवादों में आई ‘पठान’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं, कल ‘पठान’ का ट्रेलर भी रिलीज होने वाले, लेकिन स्टार कास्ट ने अभी भी प्रमोशन शुरू नहीं किया है। ऐसे में अब खबर आ रही है कि शाहरुख खान सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 16’ से फिल्म का प्रमोशन शुरू कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘पठान’ के प्रमोशन के लिए शाहरुख खान बिग बॉस के घर में जाने वाले हैं। जहां सलमान खान भी उनका साथ देंगे। ऐसे में जब दोनों खान बिग बॉस के मंच पर साथ नजर आएंगे तो शो का मजा दोगुना होना लाजिमी है। इससे पहले भी शाहरुख अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस शो का हिस्सा बन चुके हैं।

बता दें कि ‘पठान’ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, सलमान खान भी कैमियो करते नजर आएंगे। ऐसे में ही खबरें आ रही हैं कि ‘पठान’ का प्रमोशन बिग बॉस 16 से शुरू होगा। वहीं, ‘पठान’ के बाद शाहरुख खान ‘जवान’ और ‘डंकी’ में नजर आएंगे।
The Blat Hindi News & Information Website