कानपुर देहात, द ब्लाट। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सुजौर गांव के विवेक सचान के घर में तेल निकालने वाला स्पेलर लगा हुआ है विवेक स्पेलर चलाते समय कुछ देर के लिए दरवाजे पर चले गए।
तभी उनकी पत्नी संगीता स्पेलर से खली निकालने लगी इसी दौरान स्पेलर के सापट में हाथ फस जाने से संगीता का दाहिना हाथ का पंजा कट गया परिजन उसे सीएससी पुखरायां ले गए जहां मौजूद चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।