दिल्ली TGT टीचर के 5807 पदों पर आवेदन का अंतिम मौका कल, ऐसे करें आवेदन

दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से टीजीटी टीचर भर्ती के लिए जारी भर्ती की अंतिम दिनांक नजदीक आ गई है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थियों ने अभी तक इसमें आवेदन नहीं किया है वो डीएसएसएसबी के आधिकारिक पोर्टल- dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:- आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 04 जून 2021 आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 10 जुलाई 2021 पदों का विवरण:- डीएसएसएसबी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, दिल्ली टीजीटी शिक्षकों की कुल 5807 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें टीजीटी बंगाली के लिए एक पद, टीजीटी इंग्लिश के लिए पुरुष में 1029 तथा महिला में 961 पदों पर भर्तियां होंगी। वही टीजीटी उर्दू के लिए पुरुष श्रेणी में 346 सीटें तथा महिला वर्ग में 571 सीटें निर्धारित की गई है। टीजीटी संस्कृत में पुरुष में 866 तथा महिला में 1156 सीटें तय हुई हैं। इसके अतिरिक्त टीजीटी पंजाबी में महिलाओं के लिए 492 और पुरुषों के लिए 382 सीटें निर्धारित हुई हैं। शैक्षणिक योग्यता:- इन पदों पर आवदेन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त एजुकेशन ट्रेनिंग में डिप्लोमा होना जरुरी है। साथ ही अभ्यर्थियों को सीटीईटी परीक्षा पास होना चाहिए। ऐसे करें आवेदन:- इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल dsssb.delhi.gov.in पर जाएं। पोर्टल के होम पेज पर Recruitment में जाएं। अब Online Application Registration System (OARS) पर क्लिक करें। इसके पश्चात् New Registration पर जाएं। यहां माँगा गया विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन के पश्चात् एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

Check Also

छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा 15 सितंबर को 114 केंद्रों में होगी

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 15 सितम्बर को बस्तर जिला मुख्यालय के …