बीकापुर,अयोध्या। स्वास्थ्य विभाग के पुराने भवन परिसर में चल रहे बाल विकास परियोजना कार्यालय बीकापुर के कीमती सामानों पर चोरों की निगाहें गड़ गयी हैं। चोर पहले भी कई बार प्रयास कर चुके हैं लेकीन हर बार उनको निशाना ही खाली हाथ लगती हैं। जिससे आजिज होकर सीडीपीओ कार्यालय में तैनात बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश कुमार गुप्त ने मामले की शिकायत मुकामी कोतवाली पुलिस से कर अज्ञात के विरुद्ध चोरी करने का प्रयास करने में मुकदमा दर्ज कराया है।

आरोप हैं कि बीते 20 सितम्बर को असामाजिक तत्वों द्वारा कार्यालय के समरसेबल का तार काटकर चोरी करने का प्रयास किया गया था। इसके बाद 22 सितम्बर को फिर एक बार कार्यालय व गोदाम की खिड़की तोड़ चोरी का प्रयास किया गया जो असफल रहा। आरोप हैं कि 2 जनवरी को भी कार्यालय की जाली तोड़ चोरी का प्रयास किया गया। जो नाकाम रहा है। ऐसी स्थिति में उन्होंने पुनः कार्यालय में चोरो द्वारा चोरी करने की आशंका जतायी हैं। उन्होंने कार्यवाही न होने से असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की जॉच शुरू की।
The Blat Hindi News & Information Website