ओपनिंग डे से राज कर रही ‘अवतार 2’ का हौसला बुलंद, 12वें दिन भी सदमे में ‘सर्कस’

ब्लाट न्यूज़:

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रणवीर सिंह की ‘सर्कस’ ढेर होती दिखाई दे रही है। वजह है इसमें परोसा गया खराब कंटेंट, जिसका असर फिल्म की कमाई पर साफ नजर आ रहा है। फिल्म में रणवीर सिंह सरीखे सितारों की एक्टिंग भी लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आ रही है। वहीं दूसरी ओर हॉलीवुड की हॉलीवुड की ‘अवतार 2’ काफी अच्छी कमाई कर रही है। बीते दिनों रिलीज हुई जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2’ ने ओपनिंग डे से ही सर्कस को कड़ी टक्कर दी है। वहीं अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ का जलवा अभी भी बरकरार है। इसके साथ ही रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ‘वेड’ भी अपने प्रदर्शन से सबको चौंका रही है। तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि मंगलवार को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी।
सर्कस
सर्कस 
रणवीर सिंह और अन्य स्तर की फिल्म सर्कस का क्रेज लोगों के बीच पहले दिन से ही देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं अब 12वां दिन आते-आते फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल दिखाई दे रहा है। अब तक इस फिल्म के कलेक्शन में कोई सुधार देखने को नहीं मिला है। दो हफ्ते पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने मंगलवार को भी बेहद कम कमाई की है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से ‘सर्कस’ ने महज 50 लाख रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 35.9 करोड़ रुपये हो गया है।
दृश्यम 2
18 नवंबर को रिलीज हुई अजय देवगन की इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। दर्शकों के इसी प्यार की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए छह हफ्तों का समय पूरा हो गया है। अब तक इस फिल्म का कुल कारोबार 236.11 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं मंगलवार के कलेक्शन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से अभिषेक पाठक निर्देशित इस फिल्म ने 50 लाख रुपये का कारोबार किया है
अवतार 2
जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 सिनेमाघरों में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। जोर-शोर से प्रचारित इस फिल्म ने पहले दिन से ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कारोबार किया है। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 40.3 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। वहीं इसके बाद इसकी कमाई में कमी देखी गई थी, लेकिन फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही है। वहीं अब यह तेजी से 350 करोड़ रुपये करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है। गुरुवार को फिल्म की कमाई आधी से भी कम रह गई है। शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से रिलीज के 19वें दिन ‘अवतार 2’ ने 5.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 19 दिनों में इस फिल्म का कुल कारोबार 345.90 करोड़ रुपये हो गया है
बॉलीवुड में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके रितेश देशमुख ने अब निर्देशन की दुनिया में कदम रखा है। अभिनेता के निर्देशन में बनी पहली मराठी फिल्म ‘वेड’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।जेनेलिया और रितेश अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के दिन से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। जहां सोमवार को ‘वेड’ ने 3.02 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं मंगलवार को इसने 2.60 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसके बाद अब ‘वेड’ की कुल कमाई 15.62 करोड़ रुपये हो गई है।

Check Also

अनिल कपूर की नई फिल्म ‘सूबेदार’ की पहली झलक आई सामने

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर आज मंगलवार को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। फैंस भी …