Author : Sameem Khan
सिकंदरा,कानपुर देहात। शीतलहर के ठंड के बढ़ते प्रकोप ने किसानों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।जिसके चलते तहसील क्षेत्र के रोहिनी गांव में खेतों में पानी लगाकर अन्ना जानवरों से फसल की रखवाली कर रहा पचपन वर्षीय किसान ठंड की चपेट में आकर गस खाकर गिर गया।जिसे निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। वहीं मौत की सूचना परिजनों द्वारा उपजिलाधिकारी व थाना पुलिस से की गई है।वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सिकंदरा तहसील क्षेत्र के विकासखंड राजपुर अंतर्गत आने वाले गांव रोहिनी निवासी संदीप कुशवाहा ने थाना पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके पिताजी रामअवतार कुशवाहा पुत्र बाबूराम बीते सोमवार की रात खेतों में पानी लगाने के बाद अन्ना जानवरों से खेतों पर ही रखवाली करने लगे।वही गांव के कुछ लोगों ने गश खाकर गिरने की सूचना परिजनों को दी। किसान के पुत्र संदीप कुशवाहा द्वारा तत्काल कस्बा रसधान स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से डॉक्टर द्वारा ठंड लगने की बात कहते हुए जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई।वही किसान ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना तत्काल परिजनों द्वारा उप जिलाधिकारी सिकंदरा, संबंधित लेखपाल व थाना पुलिस को दी गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वहीं उप जिलाधिकारी सिकंदरा डॉ. पूनम गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पीड़ित परिवार की यथासंभव मदद की जाएगी।