स्मार्ट सिटी में चल रहे कामो को 15 मार्च तक पूरा करें: मंडलायुक्त

 

रिपोर्ट:ऋषभ तिवारी

कानपुर। स्मार्ट सिटी का निरिक्षण करने निकले मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने अफसरों को सख्त आदेश दिए की रेन वाटर हार्वेस्टिंग व वेस्ट वाटर री – साइकिलिंग परियोजना को हर हाल मे 15 मार्च तक पूरा करने के आदेश दिए। धोबी घाट भैरोघाट में वेस्ट वाटर री – साइकिलिंग परियोजना का काम चल रहा है। इससे रोज कपड़ा सफाई में बर्बाद होने वाले दस हजार लीटर पानी बचेगा।13 जुलाई 2020 को पीपीएस बिल्डर्स के साथ अनुबंध किया गया था। परियोजना की कुल लागत 4.23 करोड़ हैं।

Check Also

कन्नौज पुलिस बनी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस

कन्नौज । कन्नौज पुलिस के सभी थाने मोटी-मोटी फाइलों के जंजाल से मुक्त हो गये। …