• कल से रहेगा विद्यालयों में अवकाश…
कानपुर देहात। शीतलहर और बढ़ती ठंड को देखते हुऐ जिलाधिकारी कानपुर देहात ने सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया हैं।
शीतलहर और कढ़के की बढ़ रहीं ठंड को ध्यान में रखते हुए सोमवार को जिलाधिकारी के आदेश पर जिला विद्यालय निरीक्षक रिद्धि पांडे ने कक्षा 6 से 12 तक सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया। जो 3 जनवरी से 7 जनवरी तक रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस आदेश का कड़ाई के साथ पालन भी किया जाना चाहिए। अगर कोई विद्यालय खुला पाया गया तो उसपर कार्यवाही होना तय है।

• अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से कानपुर सेंट्रल स्टेशन में मचा हड़कंप…
कानपुर। कानपुर सेंटर स्टेशन में सोमवार शाम को अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला जिसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया वहीं सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।
सोमवार शाम को कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 9 एक युवक का शव मिलने से हड़कम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू की। वहीं जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति का शव हैं पहचान अभी नहीं हो सकी हैं। जांच जारी हैं।
• सेक्रेटरी व ग्राम प्रधान ने की बैठक…
मंगलपुर,कानपुर देहात। झींझक ब्लाक के ग्राम पंचायत मंगलपुर में सेक्रेटरी अनिल कुमार यादव व ग्राम प्रधान चन्द्रभान सिंह ने सदस्यों के साथ खुली बैठक की। जिस बैठक में 2023 के कार्ययोजनाओं के बारे में सभी सदस्यों से चर्चा की। इस मौके पर सेक्रेटरी अनिल कुमार यादव, ग्राम प्रधान चन्द्रभान सिंह, सदस्य राकेश चंद्र,मनोज कुमार,रीता देवी,मो०इकराम,मीना,मधु,आरती,रवि,राहुल,लालसिंह इत्यादि सदस्यगण बैठक में मौजूद रहे।
Edited by : Rishabh Tiwari
The Blat Hindi News & Information Website