Author : Raj Kumar Sharma
सुल्तानपुर। जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि ये कैदी करीब 10 माह पहले हत्या के मामले में बंद हुआ था। दरअसल अमहट स्थित जिला जेल में नगर कोतवाली के भट्ठी जरौली गांव का रहने वाला सुफियान हत्या के मामले में करीब 10 माह पहले बन्द हुआ था।
जेल प्रशासन की माने तो आज सीने में दर्द की शिकायत पर जेल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया। जहां अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान जिला अस्पताल में बेटी का इलाज कराने आये गांव के एक व्यक्ति ने जब इस बात की जानकारी सुफियान के परिजनों को दी तो परिजनों में कोहराम मच गया। आनन फानन सुफियान के परिजन अस्पताल पहुंचे और उन्होंने जेल और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।