लखनऊ, द ब्लाट। तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मारते हुए दुकान के अंदर जा घुसी। धमाका सुन आसपास लोगों की भीड़ जुट मौके पर जुट गई। वहीं कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को निकालकर अस्पताल भेजा।

शनिवार तड़के करीब चार बजे बालागंज के जल निगम रोड निवासी 30 वर्षीय शिवा अपने साथी के साथ स्विफ्ट डिजायर कार से तहसीनगंज की ओर जा रहा था। ठाकुरगंज चौरोहे पर कार अनियंत्रित होकर नेहा के मकान के बाहर खड़ी स्कूटी को टक्कर मारते परचून की दुकान का शटर तोड़कर अंदर जा घुसी। तेज धमाका सुनकर आसपास के लोग एकजुट हो गए। कार का अगला हिस्सा अंदर की ओर घुस जाने से चालक कार में ही फंस गया था।
इन्होंने बताया
ठाकुरगंज थाना प्रभारी ने बताया कि तड़के दुकान बंद होने से बड़ा हादसा टल गया। दुकान खुली होती तो अनहोनी हो सकती थी। गनीमत थी कि कोई कार की चपेट में नहीं आया। चालक शिवा की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि वह नशे में था या नहीं। जांच की जा रही है।
The Blat Hindi News & Information Website