अस्थाई कर्मचारियों ने पीवीसी ऑफिस का किया घेराव

द ब्लाट न्यूज़ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 300 से अधिक अस्थाई और दैनिक कर्मचारियों ने पीवीसी ऑफिस का घेराव किया। इन कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें इस महीने का वेतन नहीं मिला और 31 दिसंबर को उनकी सेवा समाप्ति की चर्चा चल रही हैं।

 

 

एएमयू में 1559 अस्थाई कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटकी हुई है। इन्हें इस महीने का वेतन भी नहीं मिला, जिससे कर्मचारी यह अंदाजा लगा रहे हैं कि कहीं 31 दिसंबर को उनकी सेवा विस्तार न करके समाप्त न हो जाए। जिसको लेकर ही ऐसे कर्मचारियों ने पीवीसी ऑफिस का घेराव किया।

कर्मचारियों ने यह अल्टीमेटम भी दिया है कि अगर उनको इस महीने का वेतन नहीं मिला औ उनका नौकरी का सेवा विस्तार नहीं किया गया, तो कल शनिवार को एएमयू के गेट को बंद कर विश्वविद्यालय को बंद कर दिया जाएगा। कर्मचारियों ने बताया कि पीवीसी ने बताया कि कुलपति अलीगढ़ से बाहर हैं, उनके आने के बाद इस मसले पर बात की जाएगी।

सेवा विस्तार बढ़ाए जाने को लेकर अस्थाई और दैनिक कर्मचारी पीवीसी से मिलने आए थे। यह कर्मचारी काफी वक्त से काम कर रहे हैं। विश्वविद्यालय स्तर से इनकी परेशानियों को दूर करने की कोशिश की जा रही है। -प्रो. मोहम्मद वसीम अली, प्रॉक्टर, एएमयू 

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …