राजकीय बालगृह से दो बालक लापता, पुलिस ने जांच शुरू किया…


Author : Rishabh Tiwari


कानपुर। कल्याणपुर स्थित राजकीय बालगृह में मंगलवार को दो किशोर भाग निकले। रातभर खोजबीन चलने के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा। वहीं बुधवार दोपहर उनमें से एक बालक शहर निवासी अपने रिश्तेदार के घर जा पहुंचा। वहीं इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बालक को अपने साथ लियाई और वापस बालगृह में भेज दिया। वहीं दूसरे की तलाश जारी है

 

राज्यकीय बाल गृह (फाइल) फोटो
राज्यकीय बाल गृह (फाइल) फोटो

 

जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने बालगृह पर्यवेक्षक सुनील कुमार और केयरटेकर बृजेंद्र दीक्षित के निलंबन की संस्तुति निदेशालय को कर दी है।एसीपी कल्याणपुर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि करीब एक साल पहले रनियां में 12 वर्षीय अनाथ बालक मिला था। वहीं दूसरा 13 वर्षीय बालक फर्रुखाबाद निवासी है। उसके चाचा शहर में रहते हैं। मंगलवार शाम को दोनों बालकों ने बाथरूम का रोशनदान तोड़ा और फरार हो गए। जब वह नहीं मिले तो बालगृह प्रशासन ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

एसीपी ने आगे भी बताया कि रनियां निवासी बालक पहले लखनऊ गया। वहां से वापस कानपुर आकर अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंचा। जब रिश्तेदार को पता चला कि वह भागकर आया तो उन्होंने पुलिस को जानकारी दी। तब पुलिस ने उसको वापस बालगृह भिजवाया। पुलिस दूसरे बालक की तलाश में फर्रुखाबाद रवाना हुई है।

Check Also

जौनपुर में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की जनसभा

जौनपुर । जौनपुर में 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में अब चुनाव प्रचार …