नई दिल्ली, द ब्लाट। घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार के दिन भारी उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स और निफ्टी आखिर में सपाट ढंग से बंद हुए। इस दौरान सेंसेक्स 17 अंकों की गिरावट के साथ 60910 के लेवल पर और निफ्टी 9 अंकों की गिरावट के साथ 18122 के स्तर पर बंद हुआ। क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल के कारण ऑयल एंड गैस इंडेक्स में मजबूती दिखी।

घरेलू शेयर बाजार में कंज्यूमर ड्यूरेबल, मीडिया और ऑटो इंडेक्स में भी मजबूती दिखी। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 14 शेयरों में तेजी दिखी जबकि 16 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान टाइटन के शेयरों में 2.75 प्रतिशत की तेजी दिखी।
The Blat Hindi News & Information Website