नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तोक्यो ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों से 13 जुलाई को बात करेंगे जबकि तीन दिन बाद भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था रवाना होगा।
कोरोना महामारी के कारण यह बातचीत वर्चुअल होगी।

सरकार के जनभागीदारी मंच ‘मायगव इंडिया’ ने ट्वीट किया ,‘‘ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले तोक्यो के लिये ओलंपिक जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये उनसे बात करेंगे। ’’
भारत का पहला दल एयर इंडिया से रवाना होगा। भारत के 120 से अधिक खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है। अभी तक खिलाड़ियों की संख्या की आधिकारिक घोषणा भारतीय ओलंपिक संघ ने नहीं की है।
The Blat Hindi News & Information Website