Author : Mukesh Rastogi
कानपुर। ककवन थाना क्षेत्र के ग्राम हरी पुरवा में दारोगा पर हमला करने वाले लोगों को पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की पुलिस तलाश कर रही हैं।
आपको बता दें कि युवती के साथ में हाथापाई करते हुए दारोगा के वायरल वीडियो के मामले में जहां जांच में दारोगा गर्वित त्यागी को क्लीन चिट मिली है, वहीं दारोगा पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

मामले में दारोगा ने थाना ककवन के ग्राम हरीपुरवा निवासी रेनू पुत्री रामेश्वर, विनोद पुत्र रामेश्वर, मोनी पत्नी विनोद, चरण सिंह पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल, छून्ना पुत्र हीरालाल, सूरज पुत्र बाबूलाल, शिवानी पुत्री छून्ना एवं 5- 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी हैं। जिसके बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।
The Blat Hindi News & Information Website