Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। कानपुर कमिश्नरेट में इन दिनों चोरी डकैती की घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही। अभी गुरुवार को एसबीआई बैंक को चारो ने अपना निशाना बनाया था। तो वहीं शनिवार को एक ही दिन में दो थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं हो गई। वहीं चकेरी थाना क्षेत्र के कोयला नगर चौकी के सामने सर्राफा व्यापारी से हुई लूट वहीं लूट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
चकेरी थाना क्षेत्र के कोयला नगर में लुटेरे पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं दुकान बंद करके घर जा रहे सर्राफा व्यापारी विष्णु सोनी का बदमाशों ने राह चलते उनका बैग लूट लिया। जिसमे उन्होंने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि लूट में 2 हजार रूपए और 9 जोड़ी पायल रखें हुऐ थे। वहीं थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने कहा है कि अभी जांच चल रही हैं।