पकड़े गए आरोपियों की पहचान डांस टीचर, सिद्धार्थ एंक्लेव, गौतमबुद्ध नगर, यूपी निवासी विष्णु मिश्रा (28) और इसका साथी दिल्ली निवासी दुर्गा दत्त (27) के रूप में हुई है। इस पूरी वारदात में विष्णु ने साजिश रची। पुलिस एक दिन की रिमांड लेकर आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन भी बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
अपराध शाखा के विशेष आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि पीड़ित परिवार आनंद विहार के दयानंद विहार में रहता है। कारोबारी के परिवार में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। इनकी गांधी नगर इलाके में गारमेंट की फैक्टरी है। पीड़ित ने बताया कि 20 दिसंबर को इनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज में आरोपी ने कारोबारी के बेटे और बेटी के क्रॉस फोटो भेजकर खुद को गैंगस्टर बताया। बाद में आरोपी ने पीड़ित को कॉल भी कर दी। डर की वजह से कारोबारी ने कॉल काटकर नंबर को ब्लॉक कर दिया। अगले 10 मिनट बाद आरोपियों ने इसी तरह का मैसेज कारोबारी की पत्नी के मोबाइल पर भेज दिया।
इस पर भी बच्चों के क्रॉस फोटो भेजने के अलावा 24 दिसंबर को बच्चों को मारने की धमकी दी गई। कारोबारी की पत्नी ने भी फोन काटकर नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद पत्नी ने कारोबारी को सूचना दी। बाद में कारोबारी ने अपने दोस्त के मोबाइल से आरोपियों को कॉल करने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं उठा। बाद में आरोपियों ने खुद ही कॉल कर पीड़ित से बच्चों के बदले 30 लाख की डिमांड की।