Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। गंगा नदी में पहली बार वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स की शुरुआत शनिवार को होने जा रही है। गंगा की लहरों पर रोमांच के लिए वाराणसी के बाद अब कानपुर उत्तर प्रदेश का दूसरा शहर बन बनने वाला हैं। हालांकि इसके लिए लोगों को रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कानपुर वोट क्लब का लाभ उठा सकेंगे। वहीं, वीकेंड के चलते लोगों की भारी भीड़ पहुंच सकती है।

वहीं कानपुर कमिश्नर डा. राज शेखर ने बताया कि शनिवार से बोट क्लब में घूमने का आनंद ले सकेंगे। मॉर्निंग वॉक के लिए 50 रुपए प्रति व्यक्ति 2 घंटे के लिए देने होंगे। सुबह 9 से शाम 4 बजे तक 80 रुपए प्रति व्यक्ति और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक 100 रुपए प्रति व्यक्ति 2 घंटे के लिए चुकाने होंगे। 2 घंटे बाद प्रति व्यक्ति प्रति घंटा 50 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। वहीं पार्किंग की भी व्यवस्था भी बनाई गई हैं।
The Blat Hindi News & Information Website