Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में पार्षद की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पार्षद शास्त्रीनगर ने इलाके के युवक को अपने साथियों के साथ घेरकर पिटाई करते दिख रहा हैं। वहीं पीड़ित ने पार्षद के खिलाफ थाने में तहरीर देने की बात कहीं हैं।
पूरा मामला
बीते निकाय चुनाव में क्षेत्रीय पार्षद राघवेंद्र मिश्रा को चुनाव नहीं लड़ाने की बात को लेकर खुन्नस रखें पार्षद ने दुर्गा पूजा पार्क के सामने बुधवार रात को पार्षद राघवेंद्र मिश्रा ने अपने साथियों संग मिलकर पीड़ित के साथ मारपीट करने लगें। जिसके बाद उन्होंने पार्षद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ काकादेव थाने में तहरीर दी है। लेकिन पुलिस ने पहले मामला टरका दिया। लेकिन वीडियो वायरल होने की जानकारी होनी पर पुलिस हरकत में आई।
थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि पीड़ित का रात में मेडिकल करा दिया गया था। तहरीर मिलते ही मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ख़बर लिखें जानें तक।