Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। चकेरी थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर में एलएलबी की छात्रा ने तीन मंजिला मकान की छत से कूदकर अपनी जान दे दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित किया है।

मकान मालिक रामबाबू गुप्ता ने बताया कि छात्रा मूल रूप से गुजरात के सूरत के उथना गोविंद नगर निवासी सुभाष बाथम की बेटी रजनी बाथम (24) हैं। वो उनके मकान में चार माह पहले किराये पर रहने आई थी। वह माल रोड स्थित बीएनडी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने आगे बताया कि रजनी मकान की तीसरी मंजिल की छत पर थी। इलाके के लोगों के अनुसार उन्हें तेज आवाज आई। इस पर बाहर निकलकर देखा, तो रजनी लहुलुहान होकर नीचे पड़ी थी।वहीं परिजनों ने उसे आनन फानन में कांशीराम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इन्होंने ये कहा
एसीपी चकेरी ने बताया कि मृतका का मोबाइल और चप्पल छत पर पड़ा मिला है। आशंका है कि फोन पर किसी से बात करने के बाद रजनी ने छत से कूदकर जान दी है। मोबाइल को कब्जे में लिया गया है। मामले की जांच कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
The Blat Hindi News & Information Website