द ब्लाट न्यूज़ दिल्ली पुलिस ने मोहन गार्डन में 12वीं की छात्रा पर तेजाब फेंकने के मामले में आगरा की तेजाब बेचने वाली कंपनी के मालिक को बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया है।
वहीं, मंगलवार को ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी फ्लिपकार्ट ने दिल्ली पुलिस को दूसरे पत्र का जवाब दे दिया, लेकिन द्वारका पुलिस इस जवाब से संतुष्ट नहीं है।
ऐसे में पुलिस फ्लिपकार्ट को तीसरा नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है। बुधवार या बृहस्पतिवार को नोटिस भेज दिया जाएगा। आरोपी सचिन ने तेजाब फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा था। आगरा की एमआर सर्जिकल कंपनी जयपुर रोड पर स्थित है। कंपनी ने सचिन को 100 एमएल नाइट्रोनिक एसिड 600 रुपये में बेचा था।
पुलिस ने एमआर सर्जिकल के मालिक को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। पुलिस ये पूछताछ करेगी कि क्या कंपनी किसी को वेरीफाई किए बिना तेजाब बेच सकती है। दूसरी तरफ पुलिस ने फ्लिपकार्ट को दूसरा पत्र भेजकर पूछा था कि उनके तेजाब बेचने के क्या-क्या दिशानिर्देश हैं और तेजाब कैसे बेचा गया। फ्लिपकार्ट ने दिया कि वह इंटरमीडिएटर (प्लेटफार्म उपलब्ध कराने वाला) है।
द्वारका जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन का कहना है कि दिल्ली पुलिस फ्लिपकार्ट के जवाब से संतुष्ट नहीं है। ऐसे में पुलिस जल्द ही फ्लिपकार्ट को तीसरा नोटिस भेजने जा रही है। मामले की जांच तेजी से की जा रही है। जल्द ही चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
छात्रा की हालत में सुधार
सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक, सात दिन के बाद हालत में सुधार देखते हुए तेजाब पीड़िता छात्रा को आईसीयू में वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।