Author : S. S. Tiwari
कानपुर देहात। रनिया क्षेत्र के श्यामपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। जिसमें हादसे में सेवानिवृत्त दरोगा की मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजन बिलख उठे।

कानपुर के कल्याणपुर के बारा सिरोही निवासी सेवानिवृत्त दरोगा हरगोविंद सिंह (64) मंगलवार की शाम कार से गजनेर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान रायपुर गजनेर मार्ग पर श्यामपुर गांव के पास उनकी कार अपना नियंत्रण खो बैठी। जिसके कारण उनकी कार सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। इससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में हरगोविंद गंभीर घायल हो गए। लोगों की सूचना पर रनियां पुलिस ने उनको पीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर, हादसे की जानकारी पुलिस ने हरगोविंद के परिजनों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचीं पत्नी उमा, बेटे अभिषेक, बेटी विप्रा व छोटे भाई देवेंद्र शव देखकर बिलख पड़े।
वहीं थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
The Blat Hindi News & Information Website