द ब्लाट न्यूज़ चोपन-गढ़वा रेल रूट पर दुद्धी रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह अप लाइन पर रेनुकूट जा रही मालगाड़ी पटरी से उतर गई। पूर्वी होम के पास दो इंजन के साथ एक वैगन बेपटरी होने से रेल मार्ग पर परिचालन ठप हो गया। संयोग रहा कि मालगाड़ी की गति धीमी थी।

इससे बड़ा हादसा बच गया। मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना पर रेनुकूट, चोपन और गढ़वा से रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
नमक लेकर जा रही 58 वैगन की मालगाड़ी गढ़वा रोड से रेनुकूट के लिए निकली। सुबह 5.55 बजे दुद्धी नगर स्टेशन के पूर्वी होम पर पहुंचने पर दो इंजन के साथ पहली बोगी पटरी से उतर गई। ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण बड़ा हादसा होते होते बच गया।
चालक और गार्ड डिरेल इंजन से नीचे की स्थिति देखकर अवाक हो गए। घटना की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को दिया। मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे स्टेशन अधीक्षक एके सिन्हा ने बताया कि स्टेशन के पूर्वी होम में मालगाड़ी डिरेल होने से ट्रैक का संचालन बाधित हो गया था।
The Blat Hindi News & Information Website