इरफान सोलंकी को दूसरे जेल में किया गया शिफ्ट…

Author : Rishabh Tiwari


कानपुर। कानपुर जिला कारागार में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को बुधवार की सुबह जिला कारागार से महाराजगंज शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि शासन से आदेश होने की वजह से ये कदम उठाए गए हैं। वहीं विधायक की जेल की बदली के दौरान जिला कारागार में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है की ये आदेश उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

 



वहीं जब इरफ़ान मीडिया की तरफ बढ़ते है तो पुलिस ने उन्हें गाड़ी की तरफ चलने के लिए कहा। इस पर इरफान नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि धक्का क्यों देते हो? इस पर पुलिस और इरफान के बीच काफ़ी नोकझोंक भी हुई।

400 किमी की दूरी

महाराजगंज से कानपुर की दूरी करीब 400 किमी है। ऐसे में ये सफर करीब 6 घंटे का माना जा रहा है। इस दौरान प्रोटोकॉल के हिसाब से ये काफिला कहीं रुकना नहीं है। इस काफिले में 5 गाड़ियां शामिल की गई हैं। वहीं बीच वाली गाड़ी में इरफान सोलंकी मौजूद हैं।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …