लखनऊ, द ब्लाट। बढ़ती ठंड का कहर अब दिखने लगा हैं। जिसका सीधे असर ट्रेन की लेट लतीफी पर पड़ रहा है। कोहरे के कारण ट्रेनों के संचालन सही से न हो पाने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतो सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसका सिलसिला मंगलवार को ट्रेनों के संचालन पर अधिक प्रभाव पड़ा। मंगलवार को ट्रेन 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस, 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल 10:30 घंटे, बेगमपुरा एक्सप्रेस , चंडीगढ़-पाटलिपुत्र सुविधा स्पेशल 10 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची।

इसी तरह न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस 8:30 घंटे,इंदौर-पटना एक्सप्रेस 3:30 घंटे, काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस सवा तीन घंटे, कोटा-पटना एक्सप्रेस फरक्का एक्सप्रेस छह घंटे, चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट 5:30 घंटे, एसी एक्सप्रेस डेढ़ घंटे,गंगा सतलज एक्सप्रेस 6:30 घंटे, नीलांचल एक्सप्रेस दो घंटे,जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस पांच घंटे,जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस और अवध आसाम एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से पहुंची।
वहीं यात्रियों का कहना हैं कि लम्बे दूरी की ट्रेनें इतनी लेट हैं की उन्हें स्टेशन पर ही निर्भर रहना पड़ता है। कब कौन सी ट्रेन कितने देर के लिए लेट हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। वही स्टेशन पर पर भी व्यवस्था ठीक नहीं हैं ठंड में लोगों को प्रतीक्षालय में भी जगह नहीं मिल रही हैं जिसके कारण इन्हें (platform) प्लेटफार्म पर ही सोना पड़ रहा है। वहीं रेलवे की ओर से कोई ख़ास व्यवस्था नहीं हो रही वहीं पुराना तरीका और प्रतीक्षालय कम जगह हैं।
The Blat Hindi News & Information Website