Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी के बेटे ने मानसिक तनाव के चलते रस्सी के सहारे पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।

बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी दीनदयाल सिंह अपने परिवार के साथ आवास विकास तीन में रहते थे। मानसिक तनाव के चलते मंगलवार मोहित ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली। कमरे में पहुंची मां उर्मिला ने जब बेटे को फांसी पर लटकते देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने घटना की जानकारी पति को दी। जिसके बाद उन्होने पुलिस को सूचना दी। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहित तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। हाल ही में छोटे भाई सूरत की गुरुग्राम स्थित एमएनसी कंपनी में नौकरी लग जाने के बाद से मोहित मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
वहीं कल्याणपुर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। स्वजन ने युवक के मानसिक तनाव में होने की बात कही है।
The Blat Hindi News & Information Website