द ब्लाट न्यूज़ नरेला औद्योगिक क्षेत्र में कार सवार हमलावरों ने चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के दौरान मृतक के तीन दोस्त मौके से फरार हो गए।
शुरुआती जांच में मृत युवक अपने दोस्तों के साथ चोरी की नीयत से सन्नौथ गांव गया था। एक दुकान के पास दो कारों को अपनी ओर आता देख सभी भागने लगे।
इनमें से एक को कार सवार लोगों ने पकड़कर हॉकी से पिटाई कर दी। अगले दिन पुलिस को मृतक का शव बरामद हुआ। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। मृतक की शिनाख्त बवाना निवासी अमजद अली के रूप में हुई है।
बवाना निवासी अली हसन ने बताया कि 17 दिसंबर की देर रात वह अमजद अली, इरफान और गुलफान के साथ सन्नौथ गांव चोरी की नीयत से गया था। सभी एक दुकान के पास खड़े थे। इसी दौरान उनलोगों ने दो कारों को अपनी ओर आते देखा। वह देखकर सभी वहां से भागने लगे।
कार सवार लोगों ने उनका पीछा किया। उन लोगों ने अमजद अली को पकड़ लिया और उसकी हॉकी से जमकर पिटाई की। वे कह रहे थे कि आज चोर की हत्या कर देंगे। बाकी सब उसे छोड़कर अपने घर आ गए। यहां आकर उन लोगों ने किसी को वारदात के बारे में नहीं बताया।
अमजद के घर नहीं पहुंचने पर अगले दिन उसकी मां अली हसन के घर पहुंची और उसके बारे में पूछताछ करने लगी। अली हसन ने अमजद के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। शक होने पर उसकी मां ने पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस पूछताछ करने के लिए अली हसन को लेकर थाने पहुंची।
पुलिस ने अहमद के शव का फोटो दिखाकर अली हसन से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुुलिस अधिकारियों का कहना है कि अली के बयान की सत्यता की जांच की जा रही है।