भीषण सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत,आठ लोग हुए घायल…

Author : Rishabh Tiwari


कानपुर। मंगलवार को कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। अमेठी डिपो की दिल्ली जा रही बस कामा गांव के पास नेशनल हाईवे पर ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि बस में सवार आठ यात्री घायल हो गए। वहीं जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य शुरू कर दिया।

रोडवेज सवार यात्रियों को पास की शिवराजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर भीषण जाम लग गया हैं। करीब एक घंटे लंबे जाम के बाद स्थिति को सामान्य किया गया।

ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने की सीधी भिड़ंत होने के बाद से एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्राइवर का शरीर स्टेयरिंग में घुस गया। वहीं जानकारी के मुताबिक दस मिनट तक वह तड़पता रहा, लेकिन स्टेयरिंग में फंसे होने की वजह से उसे निकाला नहीं जा सका। जिसके कारण उसकी मौके पर ही ड्राइवर की मौत हो गई।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …