यूपी में बढ़ेगा जेनेरिक दवाओं का बाजार, सरकारी अस्पतालों में भी खुलेंगे जेनेरिक आधार के स्टोर

द ब्लाट न्यूज़ प्रदेश में जेनेरिक दवाओं का बाजार बढ़ेगा। कई कंपनियां यहां निवेश के लिए आगे आई हैं। जेनेरिक आधार के मेडिकल स्टोर सरकारी अस्पतालों में भी खोले जाएंगे।

 

 

ग्रामीण इलाकों तक जेनेरिक दवाएं पहुंचाने के लिए जल्द ही उत्तर प्रदेश सरकार और जेनेरिक आधार के बीच एमओयू होगा। इसे लेकर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जेनेरिक आधार के संचालक अर्जुन देशपांडे ने मुलाकात की।

अर्जुन देशपांडे ने बताया कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में जेनेरिक आधार के जरिए मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं दी जा सकेंगी। जेनेरिक आधार के करीब 1800 स्टोर चल रहे हैं, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 150 स्टोर हैं।

मुख्यमंत्री से वार्ता के बाद इसे बढ़ाकर अब 700 तक करने का लक्ष्य रखा गया है। जहां यह जेनेरिक स्टोर होगा, उससे करीब पांच सौ मीटर दूर ही दूसरा स्टोर खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में जेनेरिक आधार के मेडिकल स्टोर चल रहे हैं। मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Check Also

जौनपुर में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की जनसभा

जौनपुर । जौनपुर में 25 मई को मतदान होना है। ऐसे में अब चुनाव प्रचार …