आगरा एक्सप्रेसवे पर बड़ा सड़क हादसा, कोहरे की वजह से ट्रक में टकराई बस

द ब्लाट न्यूज़ आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह हरिद्वार से लखनऊ जा रही बस कोहरा होने के करण खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस चालक व आगे की ओर बैठी दो सवारियों की मौत हो गई।

 

 

एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे की जानकारी पर एरवाकटरा पुलिस व एक्सप्रेसवे के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे घायलों को बाहर निकालकर सैफई अस्पताल के लिए भेजा।

किलो मीटर 137 के पास सोमवार तड़के एक ट्रक कोहरा होने के कारण डिवाइडर पर चढ़ गया। कोहरे की धुंध में दिखाई न देने पर सुबह आठ बजे के करीब हरिद्वार से लखनऊ जा रही टूरिस्ट बस ट्रक में पीछे से जा टकराई।

हादसे में बस चालक पप्पू यादव (50) निवासी ब्रहमपुर मथुरा, महेश चंद्र (32) पुत्र बसंत कुमार निवासी गौरा कटारी जिला अमेठी व एक अन्य सवारी की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हुए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई भेजा है। थानाध्यक्ष जीवाराम ने बताया की कोहरे के कारण घटना हुई है। शव कब्जे में लिए गए है। मृतकों के बारे में जानकारी की जा रही है।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …