Author : Rishabh Tiwari
कानपुर। कानपुर अब कमिश्नरेट हो चुका हैं इसके बावजूद कानपुर की यातायात व्यवस्था धङाम हैं। जहां ऑटो व ई रिक्शा चालको को अब पुलिस का कोई भय नहीं हैं। जहां देखो वही ऑटो व ई रिक्शा चालको का एक झुंड हर चौराहे पर दिख ही जाता हैं।
ऐसा ही जाम रावतपुर क्रॉसिंग के पास आए दिन लगता हैं जहा ऑटो व ई रिक्शा चालको के रोड किनारे अपने वाहन खड़ा करने से आयदिन जाम लगता रहता है।
पुलिस की ढ़ील के चलते ऑटो चालक भूले कायदा
वहीं ऑटो व ई रिक्शा चालक रावतपुर क्रासिंग के फाटक के बीचों -बीच अपना वाहन खड़ा करके अपनी सवारियो को भरते हैं। क्रासिंग फाटक से लेकर रतनदीप हॉस्पिटल तक इस प्रकार जाम रहता हैं की राह चलते लोग हो या पैदल चलते हो एक्सिडेंट हो ही जाता हैं। वहीं पास में बनी काकादेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत की सर्वोदय नगर चौकी इस जाम से लोगों को छूटकारा दिलाने में असमर्थ हैं।