बिकिनी विवाद में बढ़ीं दीपिका की मुश्किलें, सूचना और प्रसारण मंत्रालय में शिकायत दर्ज

द ब्लाट न्यूज़ शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर इन दिनों खूब बवाल चल रहा है। अब खबर आ रही है कि विवादों के बीच में दीपिका पादुकोण पर शिकायत दर्ज कराई गई है।

 

 

सूचना और प्रसारण मंत्रालय में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। दीपिका की बिकिनी को लेकर मामला बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा नेताओं के विरोध के बाद अब शिकायत दर्ज करने के बाद मामला एक कदम आगे बढ़ गया है।

दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की फिल्म पठान का गाना बेशर्म रंग जब से रिलीज हुआ है तब से ये फैंस की जुबान पर छाया है, लेकिन इस गाने में दीपिका पादुकोण की बिकिनी का रंग भगवा होने की वजह से उनको जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में इस गाने का जमकर विरोध हो रहा है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग पर और शाहरुख खान की हरे रंग की शर्ट पर आपत्ति जताई है।

नरोत्तम मिश्रा का कहना था कि इस सीन को एडिट करें नहीं तो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। सिर्फ इतना ही नहीं अब खबर आ रही है कि विनीत जिंदल नामक शख्स ने दीपिका के कपड़ों के रंग के खिलाफ सूचना और प्रसारण मंत्रालय में शिकायत की है। शिकायत में जिंदल ने कहा है कि हमारे यहां साधु भगवा रंग पहनते हैं। इस गाने में जिस तरीके से भगवा रंग दिखाया गया है वह आपत्तिजनक है।

कल यानि गुरुवार को अयोध्या के महंत राजू दास ने भी इस फिल्म के गाने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था कि फिल्म के सीन काटो नहीं तो यहां इसे रिलीज नहीं होने देंगे और अगर किसी थिएटर में फिल्म लगाई गई तो उस थिएटर को फूंक देंगे। पिछले काफी दिनों से जिस तरीके से इस गाने को लेकर लगातार बवाल बढ़ रहा है, उससे ऐसा लगता  है कि इतनी जल्दी शाहरुख और दीपिका की मुश्किलें कम नहीं होंगी।

Check Also

Bigg Boss 18: गेम चेंजर टीम के राम चरण

बिग बॉस 18′ इस समय टीवी पर सबसे चर्चित रियलिटी शो है। अक्टूबर में लॉन्च …