कंपनियों ने पिछले साल दीं एक करोड़ नौकरियां

द ब्लाट न्यूज़ पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 में शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों ने एक करोड़ लोगों को नौकरी दी है।

 

 

इनका प्रति कर्मचारी सालाना औसत वेतन सात लाख रहा। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह सूचीबद्ध, गैर-सूचीबद्ध, बड़े और छोटे उद्यमों द्वारा सभी वेतनभोगी कर्मचारियों को दिए जाने वाले औसत वेतन लगभग 3,00,000 रुपये से दोगुना ज्यादा है।

इसने 3,300 सूचीबद्ध कंपनियों के एक सर्वेक्षण में यह बात कही है। सीएमआईई के अनुसार, 2019-20 में 8.7 करोड़ वेतनभोगी थे जो 2021-22 में आंशिक रूप से घटकर 8.1 करोड़ हो गए। कोरोना महामारी के कारण 2020-21 में इनकी संख्या घटकर 7.4 करोड़ रह गई थी। सूचीबद्ध कंपनियों में कोरोना के दौरान रोजगार में कोई भी गिरावट नहीं देखी गई थी।

Check Also

नोटबंदी से हुआ ये फायदा…

नई दिल्ली : भारत सरकार ने साल 2016 के नवंबर महीने में 500 और 1000 …