ट्रेन की चपेट में आने से किसान की हुईं मौत…

Author : S. S. Tiwari


कानपुर देहात, झींझक। कानपुर देहात के झींझक मे दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर अंबियापुर स्टेशन के पास से रेलवे लाइन पार करते समय एक किसान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जीआरपी झींझक पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। पुलिस प्रथम दृष्टया हादसे में किसान की मौत होना मान रही है। वहीं पुलिस इसकी जांच में जुटी हैं।



 

कानपुर के रूरा के सिठमरा गांव निवासी संतोष का बेटा सुमित (22) अंबियापुर में ही बटाई पर खेती करता था। बुधवार की सुबह सुमित फसल में पानी लगाने के लिए खेतों की तरफ जा रहा था। अंबियापुर स्टेशन के पास वह रेलवे लाइन पार कर रहा था। उसी दौरान डाउन लाइन पर सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में वह आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

वहीं भाई रोहित ने बताया कि सुमित खेत में लगी फसल में पानी लगाने जा रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया। चौकी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।

Check Also

कन्नौज पुलिस बनी यूपी की पहली डिजिटल पुलिस

कन्नौज । कन्नौज पुलिस के सभी थाने मोटी-मोटी फाइलों के जंजाल से मुक्त हो गये। …