द ब्लाट न्यूज़ विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकालेश्वर के दरबार में बुधवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे। उन्होंने गर्भगृह में बाबा महाकाल की विशेष पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया।

देवेंद्र फडणवीस ने पारंपरिक धोती ओर शोला पहनकर गर्भगृह में प्रवेश किया और यहां बाबा महाकाल का जल और दूध से अभिषेक कर आरती की। पूजन-अर्चन के बाद वह नंदीहॉल में शिव आराधना में लीन दिखाई दिए। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि वर्षों से बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रहा हूं।
देवेंद्र फडणवीस ने महाकाल मंदिर को अलौकिक शक्ति बताते हुए कहा कि वे भगवान महाकाल के अनन्य भक्त हैं, और महाकाल के दर्शन के लिए हमेशा यहां आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन कर आज मैंने सभी के कल्याण की कामना की है। अभिनेता शाहरुख खान के अपनी नई फिल्म पठान की सफलता के लिए वैष्णो देवी में दर्शन किए जाने के जवाब में उन्होंने कहा कि श्रद्धा से कोई भी व्यक्ति कहीं भी जा सकता है। इसमें कुछ गलत नहीं है। महाराष्ट्र के राज्यपाल को लेकर पूछे गए सवाल पर फडणवीस ने चुप्पी साध ली।
The Blat Hindi News & Information Website