• छेड़छाड़ के आरोपी की गोली मारकर हत्या
• हायर सेंटर सैफई में इलाज के दौरान हुई मौत
• पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी
• महिला ने युवक पर छेड़छाड़ का लगाया था आरोप
• युवक के खिलाफ शहर कोतवाली में थी FIR
• शहर कोतवाली के गांव उदयपुर की घटना।
[12/12, 3:29 PM] @News Writer…..✍🏻✍🏻✍🏻: लखनऊ
• जाम के झाम से जूझ रहा लखनऊ शहर
• ट्राफिक विभाग के पास जाम से निपटने का प्लान नहीं
• स्कूलों की छुट्टी होते ही जाम में फेसे रहते हैं राहगीर
• स्मार्ट सिटी ऑफिस से बापू भवन तक लगा भीषण जाम।

[12/12, 3:30 PM] @News Writer…..✍🏻✍🏻✍🏻: बिजनौर– लड़की के पिता ने की प्रेमी की हत्या, प्रेम-प्रसंग मामले में प्रेमी की हत्या, प्रेमिका के पिता सहित 4 आरोपी गिरफ्तार, प्रेमिका के परिजनों ने गला दबाकर की थी हत्या, आत्महत्या दिखाने के लिए मारी थी सीने में गोली, बिजनौर की गंज चौकी क्षेत्र का मामला.
[12/12, 3:31 PM] @News Writer…..✍🏻✍🏻✍🏻: मथुरा– किशोर की पीट-पीटकर की हत्या, घर में शराब पी रहे थे बड़े भाई के दोस्त, शराब पीने से मना करने पर की मारपीट, किशोर की इलाज के दौरान हुई मौत, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची, वृंदावन इलाके के बसेरा बैकुंठ कॉलोनी की घटना.
[12/12, 3:31 PM] @News Writer…..✍🏻✍🏻✍🏻: देवरिया– बस की टक्कर से 2 बाइक सवार युवकों की मौत, मौके से बस ड्राइवर बस लेकर हुआ फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रामपुर कारखाना के डुमरी चौराहे का मामला.
12/12, 4 :18 PM] @News Writer…..✍🏻✍🏻✍🏻: कानपुर-
• चकेरी पुलिस को मिली सफलता।
• लूट के मोबाइल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार।
• आधा दर्जन मोबाइल तमंचा और नगदी हुई बरामद।
• आरोपियों के पास से पल्सर बाइक भी हुई बरामद।
• महंगे शौक पूरे करने के लिए आरोपी देते थे घटनाओं को अंजाम।
• एसीपी चकेरी रंजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर घटना का किया खुलासा।
The Blat Hindi News & Information Website