Author : Raj Kumar Sharma
सल्तानपुर। रविवार को माँ और उसकी तीन साल की बेटी की जलकर मौत हो गई। आरोप है कि ससुराल वालों ने माँ बेटी की मौत को अंजाम दिया है। बहरहाल मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पति को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है मामला
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के सूरापुर बाजार के पास का हैं। जहां इसी बाजार के पास के रहने वाले अरविंद चौरसिया का आज़मगढ़ की रहने वाली लक्ष्मी का विवाह 2018 साल में हुआ था। आज लक्ष्मी और उसकी तीन वर्षीय बिटिया रिद्धि उर्फ गौरी का शव गांव के बाहर जली अवस्था मे मिला। मायके वालों का आरोप है कि पति समेत तमाम ससुराल वालों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बहरहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही पति अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मा बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है साथ ही कार्यवाही में जुट गई है।