नई दिल्ली, द ब्लाट। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर ट्रैक मेंटीनेंस के चलते रविवार को सुबह सात बजे तक मोती नगर मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा। इस दौरान द्वारका सेक्टर-21 से नोएड़ा-वैशाली तक ब्लू लाइन को दो हिस्सों में चलाया जाएगा। दिल्ली मेट्रो के प्रमुख प्रवक्ता अनुज दयाल ने बताया कि ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर मोती नगर और कीर्ति नगर के बीच निर्धारित ट्रैक की मेंटीनेंस के लिए सुबह मेट्रो सेवाएं बाधित रहेगी।
वहीं रविवार सुबह सात बजे तक रमेश नगर से कीर्ति नगर खंड तक ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी। इस लाइन पर द्वारका सेक्टर- 21/द्वारका से रमेश नगर तक और कीर्ति नगर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली तक दो हिस्सों में मेट्रो चलेगी। लोगों की सेवाओं के लिए रमेश नगर से कीर्ति नगर तक फ्री फीडर बस सेवाएं दी जाएंगी।