Author : Rishabh Tiwari
कानपुर, द ब्लाट। सीसामऊ में बालाजी चौक के पास रविवार शाम को एक कार बुजुर्ग को छू गई, जिस पर भारी बवाल हो गया। बुजुर्ग के बेटों व भांजे ने कार सवार परिवार से मारपीट की। इसके बाद कार में तोड़फोड़ भी कर दी। इससे कांच के टुकड़े डेढ़ साल की बच्ची के चेहरे में धंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।
मामला ये रहा
आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। नेहरूनगर निवासी अंकित बाजपेई एक निजी बैंक में कार्यरत हैं। अंकित रविवार शाम करीब चार कार से जीटी रोड की तरफ जा रहे थे। कार में उनके पिता राकेश, पत्नी निहारिका व बेटी तनिष्का भी थी। बालाजी चौके के पास शिव सिंह सड़क पार कर रहे थे। तभी कार उन्हें छू गई। इस पर वह भड़क गए। अपने दोनों बेटों व भांजे को बुला लिया। लाठी-डंडे लेकर पहुंचे बेटों और भांजे ने कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अंकित व परिजनों से अभद्रता की। कार के शीशे के टुकड़े तनिष्का के चेहरे में धंस गए। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो गए।
इनका ये है कहना
वहीं एसीपी सीसामऊ शिखर ने बताया कि मामले में आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
The Blat Hindi News & Information Website