कानपुर,द ब्लाट। वैसे तो सभी लोग अपने अपने तरीके से भगवानो की पूजा अर्चना करते हैं। कोई शिव को पूजता हैं तो कोई श्याम को इन सभी ईश्वरों के कोई न कोई एक विशेष रूप से लोगों में चर्चित मंदिर भी होता है। ऐसा ही कानपुर में भी जेके मन्दिर नाम से मशहूर मंदिर हैं जिसकी सुरक्षा में लगे गार्डों के आए दिन दर्शन करने आए लोगों के साथ मारपीट गाली – गलौज जैसी हरकते सामने आती रहती हैं। कभी कोई गार्ड मोटर साइकिल को पंचङ करते पाया जाता हैं तो कभी कोई मारपीट पर उतारू हो जाता हैं। वहीं जब इसकी सूचना मंदिर सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए जिम्मेदारो से करी जाती हैं तो वो भी उनपर कोई कार्यवाही नहीं करते। बल्कि उल्टा शिकायत कर्ता पर ही दबाव डालना शुरु कर देते हैं। जब किसी पर कोई कार्यवाही कर ही नहीं सकता तो आख़िर मन्दिर परिसर में बने सुरक्षा कार्यालय का और इतनी व्यवस्था का क्या महत्व।
पहले भी कई लोगों से हो चुकी झङप…
ऐसा ही एक घटना हुई विपिन शुक्ला के साथ जहां जेके मंदिर की सुरक्षा में लगे गार्ड ने उनके बाइक को पंचर कर दिया था। जब उन्होने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उनके साथ मार पीट करने की कोशिश की। इसकी जानकारी जेके मंदिर सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए अधिकारियो को की गई तो उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की वहीं जब उनसे कोई कार्यवाही करने की बात करता हैं तो कोई बात नही सुनते।