पुलिसकर्मी करेंगे अब आठ घंटे की ड्यूटी : पुलिस आयुक्त 

Author : Rishabh Tiwari 

कानपुर। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट होने के बाद से चालू हुई आठ – आठ घंटे ड्यूटी काफ़ी समय से फाइलो में सिमटा हुआ था। वो अब फिर से शुरू हो रही हैं।

पुलिस कंट्रोल रूम चक्रीय क्रम में पूर्व में प्रचलित ड्यूटी की आठ – आठ घंटे की शिफ्ट फिर से चालू होने जा रही है ये वही समय है जो पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के समय चालू हुई थीं। उस समय आठ घंटे की शिफ्ट वाली ड्यूटी पुलिस कर्मियों को काफी आरामदायक साबित हुई थी लेकिन उनके आकस्मिक वीआरएस लेने के बाद से दूसरे कमिश्नरो ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जिसका परिणाम यह हुआ कि पुलिसकर्मियों ने काम को लेकर तनाव बना रहने लगा और वह लोग मुख्यालय छोड़कर अन्य जनपद जाने लगे। इससे निजात दिलाने के लिए पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने फिर से आठ घंटे की शिफ्ट चालू की है साथ ही इस आदेश का कड़ाई से पालन करने का आदेश भी जारी किया है।

Check Also

मतदान केंद्र का पुलिस ने किया निरीक्षण

Kanpur The Blat News: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने हैं, जिसको करवाने के लिए चुनाव आयोग …