द ब्लाट न्यूज़ बॉलीवुड की हर लव स्टोरी की अलग ही कहानी है…किसी की लव स्टोरी स्कूल-कॉलेज से शुरू होती है और किसी की शूटिंग के दौरान…लेकिन एक जोड़ी ऐसी भी है, जिसकी लव स्टोरी वन नाइट स्टैंड से शुरू हुई थी। और यह फेमस कपल है मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह। इन दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्म या कॉमेडी सीरियल से सेट पर नहीं बल्कि वन नाइट स्टैंड से शुरू हुई थी। बता दें कि ये दोनों पहली बार फिल्म पप्पू पास हो गया के सेट पर मिले थे।
एक इंटरव्यू में कश्मीरा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुल कर बात की थी। कश्मीरा बताती हैं कि जब मैं उनसे पहली बार मिली थी तो उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती थी। बस इतना पता था कि ये गोविंदा के भांजे हैं। यह वो वक्त था जब कश्मीरा अपने पति से तलाक के बाद अलग हो चुकी थीं और अकेली रह रही थीं। इसी बीच उनकी नजदीकी कृष्णा के साथ बढ़ी और दोनों ने एक रात एक दूसरे के साथ बिताई। कश्मीरा बताती हैं कि उसके बाद उनके मन में कृष्णा को लेकर फिक्र होने लगी थी। कश्मीरा के इस खुलासे के बाद खलबली मच गई थी।