कानपुर,द ब्लाट। चकेरी थाना क्षेत्र में बंगाली कॉलोनी में दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने स्कूटी सवार महिला की चेन लूट ली। जिसके बाद महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को संज्ञान में लेते हुए। आगे की कार्यवाही तेज की। वहीं पुलिस को घटना का वीडियो वहा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में से मिला है पुलिस का कहना हैं कि फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है।
वहीं पीड़िता महिला ने बताया कि वह मूलरूप से फतेहगढ़ निवासी प्रेमलता चकेरी के एयरफोर्स स्टेशन स्थित एमईएस में सीनियर ऑडिटर के पद पर कार्यरत हैं। वह चकेरी के बंगाली कॉलोनी में किराए पर रहती हैं। वो दोपहर को अपनी स्कूटी लेकर ड्यूटी से वापस घर लौट रही थी। तभी घर से 20 मीटर की दूरी पर उनके आगे चल रहे बाइक सवार युवकों ने गाड़ी रोकी और बाइक मोड़ने लगे। तभी बाइक में पीछे बैठे युवक ने उतरकर अचानक उनके गले मे झपट्टा मारा और चेन लूटकर भाग निकले।
इन्होंने ये कहा
वहीं थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि महिला से तहरीर लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। साथ ही लुटेरों की तलाश की जा रही है।
Edited by : Rishabh Tiwari