मौत के १२ घंटे पहले डाला पोस्ट गुड बाय जिंदगी

द ब्लाट न्यूज़ गाजियाबाद में एनएच-9 स्थित आशियाना सोसायटी में मंगलवार रात करीब नौ बजे 14 वीं मंजिल से गिरकर पॉलिटेक्निक के छात्र वरदान शर्मा (18) की मौत हो गई। उसे किसी ने गिरते नहीं देखा। इंस्टाग्राम पर मौत से 12 घंटे पहले की पोस्ट में लिखा था, गुड बाय जिंदगी। पुलिस को मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। इससे पुलिस आत्महत्या और हत्या के बीच उलझ गई है। परिजनों का कहना है कि वह घर से दुकान पर जाने की बात कह गया था फिर गोल्फ लिंक की आशियाना सोसायटी में कैसे पहुंच गया। घर से 35 किमी. दूर सोसायटी में उनका कोई परिचित भी नहीं रहता है।
अगर उसे आत्महत्या ही करनी थी तो वह इतनी दूर और अनजान जगह पर क्यों जाता? हापुड़ के आर्यनगर निवासी उसके पिता सुनील शर्मा ने कविनगर थाने में तहरीर देकर कहा कि मामला हत्या का लग रहा है, गहराई से जांच हो तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

सुनील शर्मा ने बताया कि वह मंगलवार को उनकी गढ़ रोड स्थित ऑप्टिकल्स की दुकान पर बैठा था। शाम करीब पांच बजे वह दुकान से घर जाने की बात कहकर निकाला था लेकिन घर नहीं पहुंचा। रात करीब साढ़े नौ बजे उनके एक परिचित के जरिये गाजियाबाद की आशियाना सोसायटी में वरदान के साथ हादसा होने की सूचना मिली
उनका कहना है कि सोसायटी में न तो उनका कोई रिश्तेदार रहता है और न ही वरदान का कोई दोस्त। ऐसे में वह वहां क्यों गया और कैसे गिरा। वह हाईटेक इंजीनियरिंग कॉलेज में पॉलिटेक्निक में प्रथम वर्ष का छात्र था।
बगैर पूछताछ के प्रवेश कैसे मिला?
सुनील शर्मा ने सवाल उठाया है कि वरदान को सोसायटी में प्रवेश कैसे मिल गया? हर सोसायटी में गेट पर ही पूछताछ के बाद किसी को अंदर जाने दिया जाता है? क्या उसे किसी ने बुलाया था? पुलिस की जांच में सब साफ हो जाएगा। वह 14 मंजिल तक कैसे पहुंच गया? इसकी भी जांच होनी चाहिए।

 

Check Also

लोकबंधु राजनारायण कहते थे कि गरीबों को अगर रोटी मिले तो मेरी जान सस्ती है : धर्मेंद्र राय

वाराणसी । समाजवादी पुरोधा लोकबंधु राजनारायण की 38वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनाई गई। राजातालाब भैरवतालाब …